रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : नोखा। नोखा प्रखंड में जागरूकता के अभाव में कोरोना का वैक्सीन लेने को लेकर कोविड वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के बाद भी कई युवा वैक्सीन लेने अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं। प्राय: देखा जा रहा है कि नोखा पीएचसी में लक्ष्य के अनुरूप 20 से 30 लोग वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के बावजूद टीका लेने वैक्सीन स्थल नहीं पहुंच रहे हैं। रविवार को नोखा पीएचसी में टीकाकरण के लिए 200 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि महज 180 लोगों ने ही टीकाकरण केंद्र पहुंचकर कोरोना का वैक्सीनेशन लिया। इसके अलावा बाकी पंजीकृत युवा टीकाकरण कराने नहीं आए। वहीं 45 से अधिक उम्र वाले 20 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
