रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : सासाराम। अस्पताल में बीमार के तीमारदार को भी भरपेट भोजन उपलब्ध हो सके इसके लिए अस्पताल परिसर में सामुदायिक किचेन खोला गया है। लॉकडाउन को लेकर शहर के सभी ढाबे व होटल बंद हैं।ऐसे में मरीजों के स्वजनों को खाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।
इसे ले डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अस्पताल के जीएनएम स्कूल परिसर में सामुदायिक किचेन खोला गया है। इस सामुदायिक रसोई का विस्तृत जायजा डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, सदर एसडीएम मनोज कुमार ने लिया ।
कोरोना काल की वजह से लगे लॉकडाउन में कहीं आ जा नहीं पाने के कारण मरीजों के स्वजनों के लिए खाने पीने की बहुत बड़ी समस्या थी। अब सदर अस्पताल में सामुदायिक किचेन से भोजन मिलने पर उनकी समस्या दूर हो जाएगी। जिला प्रशासन ने सामुदायिक किचेन से मरीजों के परिजनों को भोजन कराने की जिम्मेवारी आपदा प्रबंधन विभाग व अस्पताल प्रशासन को दी है।सामुदायिक किचेन होने से भोजन लाकर सदर अस्पताल में खिलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। टेंट, टेबुल, कुर्सी आदि की व्यवस्था की जा रही है। दोनों समय का भोजन सदर अस्पताल में परिजनों को दिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि मरीजों के परिजनों को भोजन में हो रही दिक्कत को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अस्पताल में भोजन की व्यवस्था की गई है।
