रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : सासाराम। शहर के धर्मशाला मोड़ स्थित किराना दुकान में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। लॉकडाउन एवं देर रात हुई इस घटना की सूचना दुकानदार एवं आसपास के लोगों को नहीं मिल पाई। जिसके कारण आग को बुझाने का प्रयास भी नहीं किया जा सका। हालांकि गनीमत यह रही कि आग की लपटों ने इस दौरान आसपास के अन्य दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया। नहीं तो बाजार को भारी नुकसान हो जाता।
घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके पश्चात मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की गई तथा संभवतः शार्ट सर्किट से ही आग लगने की बात सामने आ रही है।
