बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी रहे उपस्थित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 मई 2021 : पटना : पटना साहिब के सांसद सह केन्द्रीय विधि व न्याय, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्राॅनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना के सभी बड़े अस्पताल एम्स(पटना), इन्दिरा गाँधी आर्युविज्ञान संस्थान, पी.एम.सी.एच. और एन.एम.सी.एच. में कोविड के इलाज और तैयारियों आदि के बारे में व्यापक समीक्षा की। इस समीक्षा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने विशेष पहल की थी और प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी विशेष रूप से उपस्थित थे। पी.एम.सी.एच. और एन.एम.सी.एच. के अधीक्षक एवं प्राचार्य तथा एम्स, पटना और इन्दिरा गाँधी आर्युविज्ञान संस्थान के निर्देशक अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। चारो अस्पताल की ओर से बताया गया कि कोरोना के मरीजों की संख्या के दबाब में थोड़ी कमी आयी है। वे सभी अपनी टीम के साथ इलाज में लगे हुए है।
श्री प्रसाद ने विशेष रूप से आई.सी.यू. बेड, ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवाएँ, वेन्टीलेटर और रेमेडेसीवीर दवा के बारे में जानकारी प्राप्त की है। श्री प्रसाद ने इस बात पर संतोष प्रकट किया कि एम्स पटना में आई.सी.यू. के बीस(20) और आई.जी.आई.एम.एस. में पचास(50) बेड बढ़ाए जा रहे है।
आई.जी.आई.एम.एस. के निर्देशक ने श्री प्रसाद को ये बताया कि उनकी पहल से आई.जी.आई.एम.एस. में 100 बेड को आपूर्ति करने वाले ऑक्सीजन संयंत्र के लिए काम को शुरू करने हेतु संबधित संस्थान ने अस्पताल से सम्पर्क कर लिया है। एम्स के निर्देशक को श्री प्रसाद ने यह विशेष रूप से आग्रह किया कि ब्लैक फंगस रोग के इलाज की पूरी तैयारी की जाए और इस संबंध में भारत सरकार से कुछ भी सहयोग की अपेक्षा होगी तो वे हमेशा मदद करेंगे। श्री प्रसाद और श्री मंगल पाण्डेय दोनों ने कहा कि आगे बच्चों में किसी संक्रमण की आशंका को देखते हुए अस्पताल तैयारी रखें, इसका आग्रह विशेष रूप से किया। साथ ही मरीजों के परिजनों के भोजन और सूचना आदि की भी चिन्ता की जाए। दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने इन चारों अस्पताल के द्वारा चुनौती भरे समय में किए जा रहे काम की सराहना की और जहाँ कमी है उसे जल्दी ठीक करने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने चारों अस्पताल को यह आश्वस्त किया कि दवा की कोई कमी नही है और अगर उनको कोई जीवनरक्षक दवा चाहिए तो वे तुरन्त उनकी व्यवस्था करेंगे। श्री प्रसाद चारो अस्पताल के पदाधिकारी और उनकी टीम का भी अभिनन्दन किया कि इस चुनौती भरे समय में जिस हिम्मत के साथ वे काम कर रहे है वह सराहनीय है और आशा है कि सभी उसी प्रकार करते रहेंगें।
