रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 मई 2021 : नोखा । स्थानीय बस स्टैंड स्थित कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों की काफी भीड़ जुटी जिसमें 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक वाले के लिए 180 लोगों को वैक्सीन दी गई जबकि 45 वर्ष से 60 वर्ष वाले के लिए 30 लोगों को वैक्सीन दी गई। वैक्सीन लेने वालों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है विद्यालय परिसर में काफी भीड़ देखी गई स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि वैक्सीन देने का कार्य निरन्तर चलता रहेगा। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है आगे भी वैक्सीन देने का कार्य पूरी तरह जारी रहेगा।
