रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 मई 2021 : नोखा। कोरोना से बचाव के लिए दिए जाने वाले कोविशील्ड वैक्सीन के दो खुराकों के अंतराल को लेकर मापदंड बदल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले डोज लगने के अब 12 से 16 सप्ताह के बीच दूसरा डोज दिए जाने का निर्देश अब सभी टीकाकरण केंद्रों को दिया है। बताते चले कि पूर्व में कोविड 19 के टीकाकरण के अंतर्गत दिए जाने वाले कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज पहले डोज के छह से आठ सप्ताह के बीच दिया जाता था। उससे पहले पहला वैक्सीन लगने के मात्र 28 दिन के बाद ही दूसरा डोज लेने का मापदंड तय था। कोविशील्ड वैक्सीन को ले यह तीसरी बार बदलाव किया गया है।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने डीएम व सीएस को भेजे गए पत्र में कहा कि वैक्सीन के पहले डोज ले चुके लाभार्थियों को दूसरे डोज के तय किए गए अंतराल से संबंध में सूचना उपलब्ध कराए। वहीं वैक्सीन का पहला डोज ले रहे लाभार्थियों को टीकाकरण के दौरान ही दूसरे डोज लेने के अंतराल के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दें। कार्यपालक निदेशक अपने पत्र में कहा है कि यह मापदंड तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि टीकाकरण कर रहे सभी सरकारी अस्पतालों,मेडिकल कॉलेजों और निजी स्वास्थ्य संस्थानों को इस संबंध में अवगत करा दें।
