रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : दिनारा : प्रखंड में थोड़ी राहत भरी खबर जरूर मिली, एंटीजेन कीट से 100 लोगों की जांच की गयी, सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया, वहीं 37 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गयी, जिनका सैंपल जांच के लिए नरायण मेडिकल कांलेज जमुहार भेज दिया गया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री भगवान सुधांशु ने बताया की टोटल 248 लोगों को वैक्सीन दिया गया, जिसमें 18 से 45 वर्ष के 90 लोग शामिल हैं, वहीं वुधवार को आरटीपीसीआर के जारी रिपोर्ट में प्रखंड के विभिन्न गांवो के 20 लोग पोजेटीव पाए गए हैं, प्रखंड में गांवों में कोरोना का गहरा पैठ होने से लोगों की चिंता और बढ़ गयी है।
