रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2021 : दावथ : दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग चौक पर दो ट्रकों का टक्कर हो गया। जिसमें एक ट्रक व यात्री शेड क्षतिग्रस्त हो गया है। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज से बक्सर की तरफ जा रही एक ट्रक को आरा की तरह जा रही एक ट्रक ने टक्कर मार दिया है। जिसमें एक ट्रक व यात्री शेड क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं किया है। वहीं बभनौल अड्डा व मलियाबाग के बीच एनएच 120 पर एक बाइक चालक ने साइकिल चालक को धक्का मार दिया है। जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया है। ज़ख्मी राजू कुमार 21 वर्ष हरखमल डिहरी का बताया जाता है। पुलिस ने धक्का मारने वाले बिना नम्बर के पैशन प्रो बाइक को जप्त कर लिया है। ज़ख्मी द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।
