रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : सासाराम : ईद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर गुरूवार को शहर में पुलिस व अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया. इसमें बड़ी संख्या में पुलिस पुलिस के जवान व अधिकारी शामिल हुए. फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों के ईद की नमाज घरों में अदा करने व आपने भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील की गई. नगर थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू होकर धर्मशाला, चौखण्डी, गोला बाजार , बस्ती मोड़ होते हुए पुन: थाना पहुंचा. लोगों को अनुशासन का अहसास कराया गया. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करने का काम किया गया. सदर एसडीओ मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद प्रताप सिंह, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति कुमारी, सासाराम नगर परिषद के ईओ अभिषेक आनंद सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
