रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 मई 2021 : करगहर। पुलिस ने सोनवर्षा गांव में गुरुवार को छापामारी करके एक देशी राइफल, जिंदा कारतूस और गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि सोनबरसा गांव के रमेश सिंह के घर में छापामारी की गई। जहां से पुलिस ने एक देशी राइफल ,चार जिंदा कारतूस और 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस ने रमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
