रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : संझौली (रोहतास)। थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार संझौली आरा-सासाराम मुख्य पथ एसएच 12 पर मां काली मंदिर के समीप शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से लगभग 70 हजार रुपए से भरा थैला लेकर भाग निकले। सियरूआ गांव निवासी शिवनाथ चौधरी की पत्नी प्रेमा देवी व बेटी फुलवंती कुमारी ने बताया कि मां बेटी पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा व सीएसपी शाखा से रुपए निकालकर अपने गांव जा रही थी कि , पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने पैसे से भरा थैला छीन बाइक पर सवार होकर नोखा की तरफ भाग निकले। पीड़ित महिला ने रोते बिलखते बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी तय की है , जिसकी शादी में दान दहेज देने के लिए रुपए बैंक से निकाल कर घर जा रही थी कि बाइक सवार अपराधियों ने रुपए से भरा थैला छीन कर भाग निकले। उक्त घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है , हर हाल में उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
