रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 जुलाई 2021 : करगहर रोहतास। थाना क्षेत्र के डिभियां गांव में मंगलवार की रात पुलिस ने छापा मारकर 64 बोतल देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत जंगलमहल से शराब के नशे की हालत में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की डिभियां गांव में धर्मेंद्र कुमार सिंह का पुत्र अमित कुमार शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने छापा मारकर उसके घर से 50 पीस सुपर स्पीड 180 एम एल एवं 14 पीस 8 पीएम व्हिस्की के साथ उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर जंगलमहाल निवासी नंदेश्वर चौधरी के पुत्र प्रदीप चौधरी, रमेश चौधरी के पुत्र फूलेन्द्र चौधरी एवं स्वर्गीय रामसूरत चौधरी के पुत्र गौरी शंकर चौधरी को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सभी पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
