
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 27 मार्च 2021 : नोखा। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के 60 वर्ष से आयु एवं सभी पेंशनधारियों को कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया जाएगा जिसको लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया बैठक में सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं पूजा कमिटी के अध्यक्ष, समाजिक प्रबुद्ध व्यक्ति भी मौजूद रहे शुक्रवार को बैठक का आयोजन कर मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ पा रहे प्रखंड के सभी पेंशनधारी लाभुकों को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा जिसको लेकर विस्तृत चर्चा किया गया बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ तंजी पासवान ने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि सभी 60 वर्ष के आयु वाले व्यक्ति को एवं पेंशनधारियों को कोरोना का वैक्सीन लगवाया जाना है जिसके लिए प्रखंड में 4 स्वास्थ्य केंद्र क्रमशः पीएचसी नोखा, पंचायत सरकार भवन श्रीखंडा, पंचायत सरकार भवन सिसिरता,और सीएचसी बरॉव में टीका लगाया जाएगा जहां प्रखंड के सभी पंचायत के लाभुक सुविधा अनुसार कहीं भी जाकर वैक्सीन ले सकता है जिसको लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने पंचायत में लोगों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 का वैक्सीन लगवाने का अपील किया |


