रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | नई दिल्ली | Updated: 9 नवंबर 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दोनों की कंपनी बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड के चार पूर्व कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

🔍 एक कर्मचारी से पूछताछ पूरी, तीन और होंगे तलब

EOW के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चार में से एक कर्मचारी का बयान दर्ज किया जा चुका है, जबकि तीन अन्य को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि — “क्या वाकई कंपनी के पास ग्राहकों के इतने ऑर्डर थे, जिनके लिए राज कुंद्रा को 60 करोड़ रुपये का लोन लेना पड़ा था, या फिर यह सिर्फ टैक्स बचाने के लिए निवेश के रूप में दिखाया गया सौदा था।”

💼 कंपनी के वित्तीय लेनदेन पर ईओडब्ल्यू की नजर

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी कंपनी के सप्लायरों, विज्ञापन एजेंसियों और प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स से भी पूछताछ कर रही है।

इसके अलावा, यह भी जांच हो रही है कि — कर्मचारियों की सैलरी कंपनी की वास्तविक कमाई से दी जाती थी या बाहरी फंडिंग से?

•             क्या ऑफिस की फर्निशिंग पर वाकई 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे?

•             क्या किसी तीसरे निवेशक ने इस प्रोजेक्ट में पैसा लगाया था?

EOW इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह पैसा टैक्स चोरी या मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए तो नहीं घुमाया गया।

⚖️ शिल्पा शेट्टी की विदेश यात्रा पर कोर्ट ने लगाई रोक

इससे पहले, शिल्पा शेट्टी ने कोर्ट से विदेश यात्रा की अनुमति मांगी थी। हालांकि, अदालत ने यह कहते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी कि — “पहले धोखाधड़ी का पैसा लौटाएं, फिर विदेश जाएं।”

🧭 मामले की पृष्ठभूमि

🗣️ राजनीतिक और सामाजिक एंगल

इस मामले ने एक बार फिर सेलेब्रिटी बिजनेस मॉडल्स और निवेश पारदर्शिता को लेकर बहस छेड़ दी है।
राजनीतिक गलियारों में विपक्षी दलों ने सवाल उठाया है कि

“क्या कानून केवल आम लोगों के लिए सख्त है, या बड़े चेहरों के लिए भी समान रूप से लागू होता है?”

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे मामलों में “ब्रांड वैल्यू के नाम पर निवेशकों के साथ ठगी” आम हो गई है और सरकार को कड़े नियामक कदम उठाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network