सत्र के पहले दिन द्वितीय अनुपूरक बजट होगा पेश

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 अक्टूबर 2023 : पटना। 6 से 10 नवंबर तक बिहार विधानमंडल काशरदकालीन सत्र चलेगा.सत्र के दौरा जातीय गणना की रिपोर्ट के साथ सभी 215 जातियों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक विवरणी भी पेश हो सकती है। मुख्य मंत्री नीतीश कुमार इस रिपोर्ट के मद्देनजर आरक्षण के नये फार्मूले की घोषणा के साथ विशेष योजना शुरु करना की भी जानकारी दे सकते हैं। मालूम हो कि 2 अक्टूबर को बिहार की जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी गयी है कि किस जाति की कितनी आबादी है।बिहार की आबादी 13.07 करोड़ से कुछ ज्यादा है। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की हिस्सेदारी 63 फीसदी है। राज्य की कुल आबादी में सबसे ज्यादा ईबीसी (36 प्रतिशत) की हिस्सेदारी है, इसके बाद ओबीसी (27.13 प्रतिशत) है।


ओबीसी में आने वाला यादव समुदाय बिहार की आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा समुदाय है। प्रदेश में कुल 14.27 प्रतिशत यादव हैं। अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति की आबादी लगभग 22 लाख (1.68 प्रतिशत) है। वहीं, अनारक्षित श्रेणी से संबंधित लोग राज्य की कुल आबादी का 15.52 प्रतिशत हैं। राज्य में हिंदू समुदाय कुल आबादी का 81.99 प्रतिशत है । जबकि मुस्लिम समुदाय 17.70 प्रतिशत है। ईसाई, सिख, जैन और अन्य धर्मों का पालन करने वालों के साथ-साथ किसी धर्म को न मानने वालों की भी बहुत कम उपस्थिति है, जो कुल आबादी का एक प्रतिशत से भी कम है। विधान परिषद के सभापति देवेचं चंद्र ठाकुर ने आज सायं जानकारी दी कि सत्र को लेकर परिषद सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। सत्र के पहले दिन द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा। पांच दिवसीय सत्र में दो दिन राजकीय विधेयक पर विचार होगा।
