रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिले की कैमूर पहाड़ी से एसएसबी ने जिला पुलिस बल के सहयोग से छह साल से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली वीरेंद्र खरवार उर्फ मुखिया जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 2015 से फरार चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी बुधवार को सूचना मिली कि रोहतास थाना के बड़का बुधवा में नक्सली छुपे हुए हैं ।एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व में रोहतास थाना अध्यक्ष राजीव रंजन उमेश कुमार ओपी अध्यक्ष दरि गांव सहित पुलिस ने रोहतास थाना क्षेत्र के बुधवा में छापामारी कि जहां से नक्सली वीरेंद्र खरवार पूर्व मुखिया जी ग्रामोथन थाना अधौरा जिला कैमूर को गिरफ्तार कर लिया ।उन्हें बताया कि पकड़े गए नक्सली पर सीआरपीएफ व रोहतास पुलिस बल पर हमला करने सहित सासाराम नगर दरिगाव अधौरा थाना कैमूर में हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।
