रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : तिलौथू (रोहतास) : बीते रात्रि एक 6 वर्षिया बच्ची के साथ एक पड़ोसी युवक द्वारा बलात्कार करने का प्रयास असफल रहा। घटना के बाद पीड़ित बच्ची के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर सासाराम जेल भेज दिया है । घटना के संदर्भ में विधि व्यवस्था प्रभारी शिवजी प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर शाम तिलौथू स्थित बड़ी संघत परिसर में दो अपनी सहोदर बहने खेल रही थी ,की बगल के किराए के मकान में रह रहे स्व दशरथ प्रसाद का शराबी पुत्र राहुल कुमार उर्फ राजा ने बच्ची को संगत परिसर के बगल के एक झाड़ी में ले जाकर बलात्कार करने का प्रयास किया तभी साथ में खेल रही पीड़िता की छोटी बहन ने अपनी मां से बताई । पीड़िता के मा के पहुंचने व हो हंगामा करने के बाद राजा वहां से भाग निकला । घटना के बाद पीड़िता के पिता रंजन सोनी व मां सोनी देवी ने स्थानीय थाने में पहुंच राहुल कुमार उर्फ राजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई । जिसके बाद पेट्रोलिंग में निकली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बूढ़ा बूढ़ी नामक स्थान के समीप से उसे गिरफ्तार कर बुधवार को सासाराम जेल भेज दिया ।
