रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : नोखा। प्रखंड मुख्यालय पर टोटल 58 लाभान्वित को शौचालय निर्माण योजना की राशि दी गई बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि छतौना श्रीखंडा,सिसिरता , चनकी ,हथिनी ,मॉडिहा, सोतवाँ,उतरी बरॉव, घोसियाँ, नोंनसारी, धर्मपुरा, कुरी,कदवाँ, दक्षिणी बरॉव के बीच शौचालय निर्माण योजना की राशि निर्गत की गई है इस कार्य के लिए प्रखंड समन्वयक आलोक आनन्द द्वारा शिविर लगाया गया था जिसमें लाभुकों के भौतिक सत्यापन के लिए विशेष दल गठित किया गया है जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है नोखा पंचायत के लाभुक विष्णु से इरफान खान, रेहाना बेबी, संजीव राय, धर्मेंद्र, राजू राय, भानु पटेल आदि कई लोग व काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे|

