तिलौथू (रोहतास) स्थानीय थाने की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर सूचना के आधार पर छापेमारी कर 55 लीटर महुआ शराब के साथ चार धंधेबाज को जबकि एक पियक्कड़ सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सासाराम जेल भेज दिया है । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिछले काफी दिनों से तिलौथू स्थित उत्तर पट्टी गांव निवासी धर्मेंद्र चौधरी एवं विजय चौधरी अपनी बाइक से अन्तयंत्र जगह शराब की खेप पहुंचाते हैं । इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर जैसे ही एक बाइक पर सवार होकर दोनों धंधेबाज 40 लीटर महुआ शराब लेकर जाने वाले ही थे कि उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया । वही थाना क्षेत्र के रडिया गांव निवासी संतोष सिंह एवं विमलेश सिंह के पास से 15 लीटर एवं एक बाइक को जप्त कर लिया गया है ।जबकि अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी बालेश्वर कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है । जिसे मेडिकल जांच कराने के बाद सासाराम जेल भेज दिया गया है ।
