बिक्रमगंज । राजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 40 लीटर महुआ शराब बरामद करने का मामला प्रकाश में आया है । इसकी जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि राजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कपसिया टोला निवासी संतोष कुमार के पास से 4 लीटर , बिशनपुर टोला निवासी नंदजी सिंह के पास से 5 लीटर , हरि सिंह के पास से 10 लीटर एवं रामजग सिंह के पास से 21 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । राजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों शराब धंधेबाजो के पास से कुल मिलाकर 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि चारों शराब धंधेबाजों के खिलाफ शराब मामले में कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर सूर्यपूरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलिहार निवासी भगवान मुसहर के पास से 5 लीटर , अवधेश मुसहर के पास से 5 लीटर एवं अयोध्या मुसहर के पास से 2 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया । इसकी जानकारी देते हुए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीनों शराब धंधेबाजों के पास से कुल मिलाकर 12 लीटर महुआ शराब को बरामद किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की सूचना पाते ही तीनों शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा । उन्होंने बताया कि सूर्यपुरा थाना के एएसआई वरुण कुमार चौधरी के लिखित बयान पर तीनों शराब धंधेबाजों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है । स्थानीय पुलिस शराब मामले में कांड अंकित कर तीनों शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है ।
