रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। विगत 9 वर्षों से जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित आईसीडीएस विभाग की महिला पर्यवेक्षिकाओं को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आगामी पंचायत चुनाव, कार्यहित एवं कार्य में गुणवत्ता को देखते हुए अलग-अलग प्रखंडों में स्थानांतरित कर दिया है। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में गुरुवार को जिले के वरीय अधिकारियों संग बैठक करते हुए डीएम ने उक्त कार्रवाई की है। इस दौरान डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं आगामी 1 मार्च तक अपने अपने संबंधित परियोजना कार्यालय में योगदान सुनिश्चित करेंगी। बैठक के दौरान आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुनीता कुमारी सहित कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद रहे।

