रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर (रोहतास)। थाना क्षेत्र के फकीला गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापामारी कर 468 बोतल शराब और 40 लीटर स्प्रिट के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान फकिला निवासी मनोज कुमार राय के घर में छिपाकर रखे गए 180 एमएल का सुपर रोमियो व्हिस्की 468 बोतल तथा 2 गैलन में रखे 40 लीटर स्प्रिट को बरामद किया गया । घर में छिपे धंधेबाज मनोज कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया । उन्होंने बताया कि समीप में खड़ी उसकी दिल्ली नंबर की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार पर संदेह होने के बाद कार की जांच की गई । जिसमें शराब की कुछ बोतलें मिली । जिसे जप्त कर लिया गया है । गिरफ्तार धंधेबाज को काफी दिनों से पुलिस तलाश रही थी ।

