रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 सितम्बर 2021 : डेहरी ऑन सोन । निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर रोहतास पुलिस असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि जनवरी 2021 से 9 सितंबर 2021 तक 42 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए3 का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रमगंज बाजार में छापामारी कर दो सुपर किलर वीर बहादुर सिंह तथा गुड्डू कुमार दोनो ग्राम ढोढनडीह थाना सूर्यपुरा को एक लोडेड पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस, एक चाकू तथा तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पैसा लेकर सुपारी किलर का काम करने की बात इन लोगो ने स्वीकार की है। पकड़े गए अपराधियों ने नटवार थाना कांड संख्या 33/21 में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है। इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
