रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 जून 2021 : दावथ : दावथ थाने के एसआई तिला उरांव ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की दोपहर थाना क्षेत्र के कवई गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर 35 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। ,जबकि पुलिस के आने की भनक पाते ही धंधेबाज युवक भागने में सफल रहा।
दावथ थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि थाना क्षेत्र के कवई गांव में एक धंधेबाज युवक द्वारा शराब बिक्री किया जा रहा है ,तब थाने के एसआई तिला उराँव पुलिस बल के जवानों के साथ चिन्हित कवई निवासी युवक गोलू कुमार के घर छापेमारी किया जबकि पुलिस के आने की भनक पाती ही धंधेबाज युवक गोलू कुमार भागने में सफल रहा ।परंतु वहां से पुलिस ने 180 एम एल का सुपर स्पीड व्हिस्की 35 बोतल अंग्रेजी शराब को बराबरामद कर थाने लाया गया।मामले में शराब विक्रेता गोलू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
