सिविल सर्जन की अध्यक्षता में पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन पर गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित पारा मेडिकल संस्थान में पोलियो डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। अभियान को लेकर समीक्षात्मक रूप से चर्चा करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि पोलियो अभियान आगामी 31 जनवरी से प्रारम्भ होगा। जिसके लिए 2 टीमों का गठन किया गया है। प्रखंड स्तरीय सोशल मोबिलाइजेशन एक्टिव रिस्पांस टीम पुरे क्षेत्र में भ्रमण कर इन्कार करने वाले परिवारों को मोबिलाइज करेंगे जिससे शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।सिविल सर्जन ने कहा की सभी प्रखंड अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु रैली एवं कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा प्रत्येक दिन संध्या कालीन समीक्षात्मक बैठक आयोजित होगी जिसमें बीडीओ एवं सीडीपीओ आवश्यक रूप से भाग लेंगे। बैठक में पार्टनर्स एवं अन्य पर्येवक्षक के फीडबैक के अनुसार कार्यवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। वही सख्त निर्देश देते हुए सीएस ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले कर्मीयों पर आवश्यक रूप से कार्यवाई की जाएगी तथा एक भी बच्चा छूटे नहीं इस पर सभी लोग पूर्ण रूप से तत्पर होकर कार्य करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण भी सभी प्रखंड में आगामी शनिवार एवं मंगलवार से प्रारम्भ होगा। जिसके तहत सभी स्वास्थ्य कर्मी, अधिकारी, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षक, सीडीपीओ एवं आशा कार्यकर्ताओं का आगामी 10 फरवरी तक टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के शंकाओं को दूर करने के लिए डॉक्टर्स स्वयं पहले टीकाकरण कराएंगे जिससे अन्य लाभार्थियों को प्रेरित किया जा सके। बैठक में ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आरकेपी साहू, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, एसएमसी यूनिसेफ असजद इकबाल सागर, एसएमओ डॉ अफाक आमिर, डीपीसी ज़िला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।
