रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : दावथ | दावथ पुलिस ने बोध चातर गांव के करीब से 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक बाइक जब्त किया है।जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान थाने के एएसआई कृष्ण मुरारी शर्मा ने पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के बोध चातर एवं हारना चातर गांव के बीच सड़क पर बाइक सवार एक अज्ञात युवक को संदेहास्पद स्थिति में देखकर जब उसे रोकने का संकेत किया तो वह युवक बाइक छोड़कर वहां से भागने में सफल रहा। जबकि जांच के क्रम में उसके बाइक पर ले जा रहे है, पॉलिथीन में बांधकर बोरे में रखे 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है । साथ ही होंडा साइन बाइक वाहन संख्या है BR0 3S/ 38 15 को जब्त कर थाने लाया है। मामले में अज्ञात शराब धंधेबाज के विरुद्ध मधनिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network