रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2021 : बिक्रमगंज (रोहतास)। बिक्रमगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जोन्ही गांव से 3 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जोन्ही गांव निवासी लव कुश कुमार के पास से 3 लीटर देसी शराब बरामद किया गया । उन्होंने बताया कि उक्त धंधेबाज के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
