सासाराम : जिले में होने वाले 66 वीं संयुक्त (प्रारभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने 27 दिसम्बर को शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है| इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उक्त तिथि को सासाराम में 24 परीक्षा केन्द्रों पर 66 वीं संयुक्त (प्रारभिक) प्रतियोगिता परीक्षा होगी | परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या व भीड़ को देखते हुए रविवार को सुबह सात बजे से लेकर संध्या चार बजे तक शहर में बड़े व भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है | इस दौरान इमरजेंसी सेवाऐं की गाड़िया चालू रहेंगी |
