रिपोर्ट: Rohtas Darshan चुनाव डेस्क | मुंबई | Updated: 25 नवंबर 2025: 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग्स रैकेट मामले में जांच लगातार गहराती जा रही है। इस हाई-प्रोफाइल केस में बॉलीवुड जगत से जुड़े नए नामों के सामने आने के बाद एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर मंगलवार को ANC की घाटकोपर यूनिट पहुंचे, जहां उनसे कई बिंदुओं पर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

सिद्धांत कपूर स्वेच्छा से जांच में सहयोग कर रहे

मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सिद्धांत कपूर पर फिलहाल कोई आरोप दर्ज नहीं है और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार: “उनके नाम का उल्लेख मुख्य आरोपियों के बयानों में आया था, इसलिए जानकारी का सत्यापन करने के लिए उन्हें पूछताछ हेतु बुलाया गया है।” सिद्धांत कपूर जांच अधिकारियों के सामने उपस्थित होकर मामले में सहयोग कर रहे हैं।

ओरी को भी भेजा गया समन

इस मामले में इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणी उर्फ ओरी को भी तलब किया गया था।

20 नवंबर को पेश होने के लिए कहे जाने पर उन्होंने अतिरिक्त समय मांगा, जिसके बाद अब उन्हें 26 नवंबर को ANC घाटकोपर यूनिट में पेश होने के लिए निर्देशित किया गया है।

ANC अधिकारियों का कहना है कि: “दोनों नाम इसलिए बुलाए गए हैं क्योंकि उनसे संबंधित जानकारी मुख्य आरोपियों के बयान में सामने आई है।”

कैसे खुला 252 करोड़ ड्रग्स नेटवर्क

यह मामला मार्च 2023 से जुड़ा है, जब महाराष्ट्र के सांगली जिले में ANC ने एक मेफेड्रोन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। यहीं से पता चला कि फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर ड्रग्स तैयार होकर भारत और विदेशों में भेजी जा रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स नेटवर्क की कीमत लगभग 252 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

मुख्य आरोपी और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

जांच में सामने आए दो मुख्य नाम:

• मोहम्मद सलीम उर्फ सुहैल शेख

• ताहिर डोला

ताहिर डोला को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया, जिसके बाद उसने दिए गए बयानों में दावा किया कि मेफेड्रोन की सप्लाई हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियों के जरिए सेलिब्रिटी व फैशन इंडस्ट्री तक पहुंचाई जाती थी।

इन्हीं बयानों के बाद:

• श्रद्धा कपूर

• सिद्धांत कपूर

• नोरा फतेही

• ओरहान अवत्रामणी (ओरी)

जैसे नामों का उल्लेख सामने आया। हालांकि, पुलिस ने दोहराया है कि: “इनमें से किसी के खिलाफ अभी तक दोष सिद्ध नहीं हुआ है। जांच प्रारंभिक चरण में है।”

सिद्धांत कपूर पहले भी विवादों में रहे

सिद्धांत कपूर 2022 में बेंगलुरु में एक रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स मामले में सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद उनका नाम एक बार फिर जांच एजेंसियों के दस्तावेज़ों में दर्ज हुआ।

जांच जारी

एंटी-नारकोटिक्स सेल इस नेटवर्क के:

• फाइनेंसर,

• सप्लाई चैन,

• अंतरराज्यीय संपर्कों,

• मनोरंजन जगत के लिंक

की गहराई से जांच कर रही है।

जांच पूरी होने के बाद अधिक नाम और कनेक्शन उजागर होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network