रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 13 सितम्बर 2021 : नोखा। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को प्रखण्ड के विभिन्न दस जगहों पर बनाए गए सेंटरों पर लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इन दस जगहों में से नोखा पीएचसी, नगर परिषद में स्थित महावीर स्थान,काली मंदिर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित दस जगहों पर लोगों को कोरोना टीका का प्रथम व दूसरा डोज लगाया गया। इसके अलावाकुल दस जगहों पर कोरोना का टीका लगाया गया। पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को कुल 2500 लोगों को कोरोना टीके का पहला और दूसरा डोज लगाया गया।
