युरोनियम के साथ चार गिरफ्तार। नेपाल में पहली बार युरोनियम की हुई है बरामदगी। ढ़ाई किलो युरोनियम बेचने के लिए डेढ़ अरब में हुआ था सौदा।
रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : जोगबनी : नेपाल पुलिस के द्वारा ढ़ाई किलो युरोनियम के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है । शुक्रवार को महानगरीय पुलिस कार्यालय रानिपोखरी के द्वारा पत्रकार सम्मेलन कर बिस्फोट में इस्तेमाल किये जाने वाले युरोनियम की बरामदगी की बात कही है। मिली जानकारी के अनुसार इन चारों को गुप्त सूचना के आधार पर वौद्ध क्षेत्र से गिरफ्तारी की गई है । नेपाल पुलिस के एआईजी हरिबहादुर पाल ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि युरोनियम की बरामदगी नेपाल में संभवत पहली घटना है वही गिरफ्तार ब्यक्ति में रामेछाप लिखु तामाकोशी के 40 वर्षीय नारायणसिंह तामाग, 40 वर्षीय जानुका तामाग, रामेछाप बागजोर के 20 वर्षीय प्रकाश चौहान व सिन्धुली सुनकोश के 20 वर्षीय मनोज न्यौपाने है। पुलिस ने बताया कि युरेनियम विस्फोटक पदार्थ है दी गई जानकारी के अनुसार बरामद युरेनियम अप्रशोधित है । वही पुलिस चारो को हिरासत में लेकर विस्फोटक पदार्थ कहा से किस परयियोजन से लाने के सम्बंध में जाच करने की बात पुलिस ने कही है।


