आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 अगस्त 2022 : डेहरी ऑन सोन । शिवसागर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 237 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है । एसपी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर जीटी रोड पर छापेमारी की जहां कार से 237 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब माफिया अशोक कुमार बसंतपुर गांव थाना दरी गांव जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि वह वाराणसी से शराब लेकर आ रहा था। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर धंधा कई वर्षों से कर रहा था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
