रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2021 : नौहट्टा : जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनता को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने, स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने एवं जन शिकायतों को दूर कर लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रखने हेतु जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में बारी बारी से प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें संबंधित प्रखंड के आम लोग अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के साथ उपस्थित रहेंगे। शिविर स्थल पर प्रखंड एवं जिला स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे एवं आमजन की शिकायतों को प्राप्त कर, उनका संधारण करते हुए उचित निदान उपलब्ध कराएंगे।
इसी उद्देश्य के साथ दिनांक 22-07-2021 को नौहट्टा प्रखंड के रेहल पंचायत भवन में प्रखंड विकास सह लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शिकायतों का त्वरित निदान करते हुए आम जन को इच्छित सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित प्रखंड में शिविर आयोजन के पूर्व से ही आवेदक अपनी शिकायतों को अपने प्रखंड स्तरीय कार्यालय में भी दे सकते हैं एवं शिविर आयोजन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
