रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मई 2021 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी लागू कराने हेतु जिले में अवैध शराब के सेवन/निर्माण/बिक्री/भंडारण/परिवहन/शराब तस्करों/शराब व्यवसायियों/ शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चला रही है ।
इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक, रोहतास को गुप्त सूचना मिली कि दरिहट थाना अंतर्गत सोन नदी के डीला पर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष दरिहट थाना को पुलिस बल के साथ छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। सोन नदी के डीला पर छापेमारी के दौरान करीब 2000 लीटर महुआ पास को बरामद कर विनष्ट किया गया। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।
रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। शराबबंदी से संबंधित कोई भी सूचना/जानकारी रोहतास पुलिस को दें। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम/पता गुप्त रखते हुए सूचना पर त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी।

