आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2022 : डेहरी : रोहतास पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक कार से शराब की 20 कार्टून में कुल-172.8 ली० विदेशी शराब के साथ 01 अंतरजिला शराब माफिया एवं 01 लाईनर की गिरफ्तारी सहित एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल भी किया जप्त।
श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों, शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-25.07.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली की नोखा थानान्तर्गत कुछ शराब माफिया/कारोबारी एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर जाने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक, रोहतास को यह सूचना प्राप्त होते हीं इसे काफी गंभीरता से लिया गया तथा अवैध शराब में संलिप्त शराब माफियाओं/कारोबारी की त्वरित गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, नोखा थाना, ए०एल०टी०एफ० टीम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का तत्काल एक विशेष टीम का गठन कर गठित विशेष टीम को थाना क्षेत्र के मुख्य मार्गों को अविलंब घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन की जॉच कर गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। तदनुसार थानाध्यक्ष, नोखा थाना, ए०एल०टी०एफ० टीम एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए नोखा थाना क्षेत्र के डगपुल के आगे मिश्रवलिया पुल के निकट एक संदिग्ध कार को रोककर विधिवत तलाशी किया गया, जिसमें उक्त कार से 180ml का 960 बोतल (8pm) कुल-172.8 ली० विदेशी शराब के साथ शराब माफिया 1.अंकुर कुमार,पे०-विश्वनाथ ठाकुर, सा०-बाराचट्टी, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया एवं शराब की खेप को ले जाने में लाईनिंग का कार्य कर रहे लाईनर प्रमोद यादव, पे0-शंकर यादव, सा०-करहंसी, थाना-नटवार, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया। साथ हीं शराब परिवहन में उपयोग किया जा रहा एक कार एवं एक मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया है, इसके अलावा एक मोबाईल भी जप्त किया गया है । उपरोक्त शराब माफियाओं से कड़ाई से पूछ-ताछ के क्रम में जप्त शराब को झारखण्ड से शेरघाटी के रास्ते रोहतास लाने की बात बताई गई तथा यह शराब नोखा थाना क्षेत्र में एक शराब कारोबारी के अड्डे पर खपाने की योजना थी। इस धंधे में अन्य शराब माफियाओं/काराबारियों के संलिप्त रहने की बात बताई गई है , जिनका जल्द सिनाख्त कर गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकाने का पता लगाकर लगातार छापेमारी किया जा रहा है , जिन्हें जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी शराब माफियाओं का नाम/पता:-
- अंकुर कुमार, पे०-विश्वनाथ ठाकुर, सा०-बाराचट्टी, थाना -बाराचट्टी, जिला-गया। (अंतरजिला शराब माफिया)
- प्रमोद यादव, पे०-शंकर यादव, सा०-करहंसी, थाना- नटवार , जिला-रोहतास (लाईनर)
बरामद सामानः-
- कुल-172.8 ली० विदेशी शराब।
- कार जप्त-01
- मोटरसाईकिल जप्त- 01
- मोबाईल-01
