आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2022 : दरिगांव : श्री आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार जिले में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु शराबियों, शराब कारोबारियों, शराब माफियाओं, शराब तस्करों के विरुद्ध निरंतर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावे जिले के विभिन्न पिकनिक क्षेत्रों में शराब व्यावसायियों एवं शराबियों के विरुद्ध विशेष निगरानी रखी जा रही है। उसी क्रम में विशेष अभियान चलाकर दरिगांव ओ०पी० के माँझर कुंड के आस पास के क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज दिनाँक-14.08.22 को शराब के नशे में धुत शराबी 1. फुलचन्द्र साह, पिता-स्व० रामदाज साह, सा०-दुसाढ़ी, थाना- संझौली, 2. मुरारी शर्मा, पिता- स्व० राजाराम शर्मा, सा०-डुमरिया, थाना- सासाराम मुं०, 3. सुनील कुमार, पिता-इन्द्रदेव सिंह, सा०-नीमा, थाना-सासाराम मु०, 4. सुरेश कुमार, पिता-दिनेश प्रसाद, सा०-दुसाढ़ी, थाना-संझौली, 5. राजु कुमार, पिता-छक्कन प्रसाद गौंड, सा०-प्रतापगंज, थाना-सासाराम नगर, 6. जुवेश कुमार, पिता-छेदी प्रसाद, सा०- फजलगंज, थाना-सासाराम नगर, 7. अभी कुमार, पिता किशोर कुमार, सा०-आलमगंज थाना -सासाराम नगर, 8. मुनु कुमार, पिता-सत्यनारायन गुप्ता सा०-आलमगज, थाना-सासाराम नगर, 9. धमेन्द्र सिंह, पिता-बूटा सिंह, सा०- जमुहार महादेवा, थाना-डिहरी मु०, 10. कन्हैया चौरसीया,पिता-इन्द्रदेव चौरसीया, सा०- दलेलगंज, थाना-सासाराम नगर, 11. अमृत कुमार, पिता- ललन सिंह, सा०-बेलाढी, थाना- दरिगांव, 12. रवि कुमार, पिता- स्व० रजीन्द्र सिंह, सा०- काजीपुरा, थाना-सासाराम नगर, 13. सुदर्शन चौधरी, पिता-प्रसिद्ध चौधरी, सा०- -मुरादाबाद, थाना-सासाराम नगर, 14. अविनाश कुमार, पिता-बहादुर गुप्ता, सा०- मुबारकगंज, थाना- सासाराम नगर, 15. डोमा साव, पिता-चमरु साव, सा०- काजीपुरा, थाना-सासाराम नगर, 16. विनोद कुमार, पिता-कामता सिंह, सा०- बरावकला, थाना- अकोढ़ीगोला, 17. भोला पाल, पिता-गंगा पाल, सा०-दवनपुर, थाना-सासाराम मु०, 18. सुनील कुमार, पिता-ददन सिंह, सा०-अठखम्भवा, थाना- सासाराम नगर, 19. रविन्द्र कुमार, पिता- विश्वनाथ प्रसाद, सा०- काजीपुरा, थाना-सासाराम नगर, सभी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में उपरोक्त के विरुद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।

रोहतास पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है तथा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शराब पीने और बेचने वाले समाज के दुश्मन हैं । शराब पीने और बेचने वाले की शिकायत निडर होकर रोहतास पुलिस नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन / मोबाईल नं०- 06184-253204 या 7061944921 पर करें । शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network