रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : डेहरी ऑन सोन । डेहरी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो नगर परिषद के समीप धनबाद से बक्सर जा रहे एक बस पर से डालडा के 19 टिना में पैक अंग्रेजी शराब डेहरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिटी रोड पर धनबाद से बक्सर जा रही बस से 19 टिन डालडा के टिना में नायाब तरीका से पैक कुल 128 लिटर अंग्रेजी शराब की बोतल जिसमें इंम्पेरीयल ब्लू 57. 375 लिटर, रॉयल स्टेज 63 लिटर, हेवी फंट 8.400 लिटर देशी शराब के साथ दो माफिया बबलू कुमार, संजिव कुमार दोनों मोहन बिगहा को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया है।
