रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 10 मई 2021 : नोखा। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में रविवार से और अधिक रफ्तार देने जा रही है। युवाओं को वृहद स्तर पर कोरोना टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम के निर्देश पर टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने में अधिकारी जुट गए हैं। रविवार से 18 वर्ष से उपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही हैं। तैयारियों को लेकर समस्त अधिकारियों को होम वर्क पूरा करने व चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला में वृहद स्तर पर शुरू होने वाले इस टीकाकरण अभियान से खासकर 18 साल से उपर के युवाओं को बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने में आसानी होगी।
इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ रामजी पासवान ने बताया कि टीकाकरण के लिए युवाओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। जो पूर्व में पंजीकरण करा चुके हैं, अभी सिर्फ उन्हें ही टीका लगाया जाएगा। यह सुविधा केवल प्रखंड मुख्यालय स्तर पर पीएचसी में उपलब्ध होगी। सरकार की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान को ले काफी उत्साह है। युवाओं की ओर से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ शुरू हुए महायुद्ध में टीकाकरण सुरक्षा कवच की तरह काम कर रहा है।


