रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 मई 2021 : नोखा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों को रविवार से कोरोना का टीका दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने शनिवार को इसका एलान कर दिया है। 09 मई यानि रविवार से 18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना का टीका दिया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया कि 18-44 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण 09 मई से शुरु होगी। टीकाकरण कराने के पहले पंजीकरण और टाइम स्लॉट की बुकिंग होनी चाहिए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल हो गई। नोखा के युवाओं में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को टीका लगवाने के लिए उपलब्ध सीटें घंटेभर में बुक हो गई। पीएचसी में कोरोना टीका लगवाने को लेकर लोगों में काफी जोश दिखा। टीकाकरण सत्र स्थल पर एक दिन में 200 लोगों का टीकाकरण हो सकेगा।
01 मई से लगना था कोरोना का टीका, नहीं हुआ था शुरु
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 01 मई से 18-44 आयुवर्ग वाले लोगों के लिए कोरोना टीका लगवाने की घोषणा की थी। लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण मई के पहले और दूसरे सप्ताह में इस आयुवर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरु नहीं हो सका। हालांकि बिहार सरकार को अब टीके की 3.5 लाख डोज प्राप्त हुई है। जिसके बाद नोखा में भी 18-44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरु हो गया है। 01 मई 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरा करनेवाले लोग ही इसके पात्र होंगे। साथ ही कोविन पोर्टल पर लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सा केन्द्र पर टाइम स्लॉट बुक कराना होगा। इस बार ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। टीकाकरण सत्र स्थल पर जाने के समय लाभुकों को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा।


