बिक्रमगंज । स्नातक प्रथम वर्ष सत्र -2020-23 में नामांकित सभी छात्र 18 दिसंबर तक संबंधित महाविद्यालय में अपने मूल कागजात तथा टी सी अंक पत्र, ऑनलाइन आवेदन पत्र , सलेक्शन लेटर, फोटो ,राशि जमा रसीद इत्यादि के साथ स्वयं उपस्थित होकर नामांकन सत्यापन करा ले तथा छात्र के नाम , माता – पिता के नाम सहायक एवं रचना विषय में कोई त्रृटि हो तो साक्ष्य प्रस्तुत कर सुधार करा ले एवं प्रोविजनल नामांकन को स्थाई करा लें । यह तिथि सुधार करने के लिए अन्तिम मौका होगा । स्थानीय इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज के प्रधानाचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने छात्रहित में जानकारी दी । प्राचार्य ने बताया कि 19 दिसंबर से शुरू होनेवाली स्नात्तक पार्ट तृतीय के परीक्षा में शामिल होने वाली सभी छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा । साथ ही साथ सभी छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का मोबाइल या अन्य सामग्री को नही लाना है ।
