रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 जून 2021 : सासाराम : सासाराम रोहतास जिले के विभिन्न थानों में पुलिस ने एक एक साथ अभियान चलाकर अपराधियों वह शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है । इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से एक हथियार 10 जिंदा कारतूस खोखा के अलावे कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है । उन्होंने कहा कि लगता है अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाए ।
