रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 जुलाई 2021 : नोखा। पीएचसी में शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत 175 गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जांच किया गया।इस योजना में पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को पोषण जांच माह में एक बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई जाती है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव करा जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखना है।सुरक्षित प्रसव के लिय गर्भवती महिला को तीन बार जांच कराया जाता है।जांच के दौरान हिमोग्लोबिन, बीपी, शुगर सहित अन्य रोग का जांच भी होता है।चिकित्सक एवं प्रशिक्षित ए एन एम द्वारा उनको खान पान की भी जानकारी दी जाती है। कोरोना काल में कुछ माह प्रसव पूर्व जांच नही किया जा रहा था।लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के बाद अब प्रसव पूर्व जांच अस्पताल में शुरू कर दी गई है।जिसके तहत नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के 175 गर्भवती महिला की जांच की गई।
