रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 08 नवम्बर 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं होने के कारण अनुमंडल के निवासियों को ईलाज या ऑपरेशन के क्रम में खून की आवश्यकता होने पर बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । चिकित्सकों को ब्लड बैंक नहीं होने के कारण कई मरीजों को अन्य जगह के अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है । आपात स्थिति में खून नहीं मिल पाने के कारण कई लोगों की जान चली जाती है । अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड बैंक यथाशीघ्र स्थापित कराने हेतु मांग पत्र पत्रांक आप/काराकाट/001/अक्टूबर/2021 दिनांक 14/10/2021 के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा गया था । जिसकी ई-मेल , व्हाट्सएप प्रति स्वास्थ्य मंत्री (बिहार सरकार), जिला पदाधिकारी(रोहतास),असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी(रोहतास) तथा अनुमंडलीय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया था । परन्तु अभी तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है । इस संबंध में जनता और सरकार को जागरूक करने के लिए 17 नवंबर 2021 को बिक्रमगंज में “ब्लड बैंक मांग मार्च” का आयोजन किया जाएगा । जिसका रूट बिक्रमगंज रेलवे गुमटी , तेन्दुनी चौक , आरा रोड , डुमरांव रोड एवं अनुमंडल कार्यालय तक रखा गया है । इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के पंचायती राज विधानसभा प्रभारी निर्भय कुमार सिंह ने दी ।
