रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जून 2021 : बिक्रमगंज(रोहतास)। प्रखंड काराकाट क्षेत्र के सभी पंचायतों के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण एक्सप्रेस के तहत स्थानीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार प्रतिदिन वैक्सिनेशन दिया जा रहा है ।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से पंचायत काराकाट में 19 , पंचायत करूप में 28 , सीएचसी गोडारी में 8 , पंचायत अमौना के समहुता में 10 , पंचायत दनवार के वितनटोला में 20 , पंचायत गोडारी के चिल्हा में 8 , पंचायत गम्हरिया के तिथो में 20 व नान्हो में 5 ,पंचायत धनहरा के ओसाव में 14 , पंचायत सोनबरसा के मलपुरा में 15 एवं पंचायत काराकाट के सुगीबाल में 4 लोगों को कोविड – 19 का वैक्सिनेशन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिया गया ।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कुल मिलाकर खबर लिखे जाने तक 151 लोगों को वैक्सिनेशन दिया गया । मौके पर एएनएम , जीएनएम , आशा कार्यकर्ता , जीविका दीदी सहित अन्य लोग टीकाकरण के दौरान मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network