रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 19 जून 2021 : नोखा। प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान एवं विभिन्न अधिकारियों के द्वारा टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के अभियान का असर शनिवार को दिखाई पड़ा। शनिवार को टीकाकरण के कार्य में तेजी आई। शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में 1500 व्यक्तियों ने कोरोना वायरस से बचाव का टीका लिया। शनिवार को 18 से 45 वर्ष की आयु के 1300 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस से बचाव का टीका लिया। 45 से 59 साल के बीच के 200 व्यक्तियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए डोज लिया। शनिवार को नोखा प्रखंड के,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, सर्वोदय मध्य विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, श्रीखिंडा,हथिनी, नोनसारी, सोतवाँ,धर्मपुरा,सहित1500 व्यक्तियों को कोरोनावायरस का टीका दिया गया।
