आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए तीसरे लहर के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रखंड में कुल छह टीकाकरण केंद्र बनाए गए है । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रखंड में कुल छह टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की सहयोग से 15 से 18 वर्ष के आयु वाले लगभग 850 युवाओं ने उत्साह पूर्वक वैक्सीन लिया । तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय शहर के डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय परिसर में कैंप लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वरीय शिक्षकों की निगरानी में अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वाले लगभग 60 छात्राओं को वैक्सीन दिया गया । मौके पर डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में टीकाकरण के दौरान महाविद्यालय के वरीय व्याख्याता प्रोफेसर राम चंद्र नट , प्रोफेसर सुदामा सिंह , प्रोफेसर प्रेम पांडेय सहित अनुमंडलीय अस्पताल से स्वास्थ कर्मी एवं डाटा ऑपरेटर मौजूद थे ।
