रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 16 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापामारी कर 147 लीटर शराब जप्त कर दो धंधे वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि कोचस थाना के ग्राम कपसिया में पुलिस ने छापामारी कर ऋषि कुमार कपासिया कोचस को 180ml की 331 बोतल सुपर स्पीड व्हिस्की के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिनारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम चमराहा में मारुति सिलेरियो वाहन से 71 लीटर सुपर स्पीड व्हिस्की जब्त किया है। कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं नोखा थाना क्षेत्र के कुशही ग्राम में छापामारी कर 180ml का 90 बोतल सुपर स्पीड व्हिस्की शराब जब्त कर विनय कुमार ग्राम कुसही नोखा को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि शराब के विरुद्ध निरंतर छापामारी जारी रहेगी।


