रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 नवम्बर 2021 : नोखा। नोखा प्रखंड क्षेत्र में छठवें चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही विभिन्न पदों के 1405 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम एवं बैलेट बॉक्स में सील हो गए। नोखा में 13 मुखिया पद के लिए 100 अभ्यर्थी, सरपंच के 13 पद के लिए 76 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य के 18 पदों के लिए 95 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 184 पदों के लिए 793 अभ्यर्थी तथा पंच के भी 184 पदों के लिए 413 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम एवं बैलेट बॉक्स में बंद हो गए हैं। उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 13 नवम्बर को सासाराम तकिया बाजार समिति में होगा।
