रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 15 मई 2021 : नोखा । स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोरोना की हुई जाँच के दौरान दो लोगों के पॉजिटिव मिलने की खबर है जबकि कुल 140 लोगों की जाँच की गई जिसमें दो मरीज पॉजिटिव मिले जिन्हें होम आइसोलेशन में रहने को सलाह दी गई। तथा मेडिकल किट देकर भेज दिया गया। दो मेडिकल जाँच टीम घर जाकर सुबह शाम जांच करेगी। स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह शाम करेगी ।
