रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जिले के 14 प्रखंडों में कार्यरत प्रखंड समन्वयकों से जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कार्य में शिथिलता बरतने एवं खराब प्रदर्शन को देखते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। बीते दिनों जिलाधिकारी ने लोहिया स्वच्छता कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में चल रहे कार्यों की समीक्षा हेतु एक बैठक आहूत की थी जिसमें उन्होंने प्रखंड समन्वयकों के खराब प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की। जिसके पश्चात अब डीएम ने सभी समन्वयकों से स्पष्टीकरण मांगा है।इस संबंध में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी 19 प्रखंडों में से 14 प्रखंडों में प्रखंड समन्वयक कार्यरत है तथा अन्य पांच प्रखंडों में प्रभार देकर कार्य लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 प्रखंड समन्वयकों से उनके खराब प्रदर्शन एवं कार्य में शिथिलता बरतने के कारण डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है तथा समन्वयकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सभी के विरुद्ध कार्यमुक्ती की कार्रवाई की जाएगी। साफ शब्दों में उन्होंने कहा कि जिले के विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही एवं शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

